Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया मामूली बदलाव, जानें क्या हैं इन शहरों में कच्चे तेल के दाम

Nov 05, 2023

Petrol Diesel Prices: शभर में सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कहीं उछाल है तो कही गिरावट देखी जा रही है.

Petrol Diesel Prices: हर रोज सुबह के समय पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखा जाता है. यदि आप अपने ऑफिस में जा रहे हैं तो पेट्रोल और डीजल के दामों पर एक बार नजर डाल लेनी चाहिए क्योंकि पेट्रोल –डीजल के दाम हर रोज बदलते रहते हैं इसीलिए इसके बारे में आपको जानकारी होनी काफी जरूरी है.

हर जगह पर पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखा जाता है कही पेट्रोल की कीमते बढ़ रही है तो कहीं घट रही हैं. पेट्रोल डीजल के दाम हर जगह पर बदलते हुए दिखाई देते हैं. इसकी खास वजह TAX है. वहीं अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकार अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं.

इसके साथ ही हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका के भी टैक्स होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं. 

 जानें मामूली बढ़ते दाम 

लखनऊ- पेट्रोल का दाम – 96.57 रुपये

डीजल – 89.75 रुपये

कानपुर में दाम- 96.27 रुपये 

डीजल के दाम-89.81 रुपये

वाराणसी - पेट्रोल का दाम- 96.74 रुपये

डीजल का दाम- 90.08 रुपये

प्रयागराज - पेट्रोल का दाम- 96.74?

डीजल का दाम- 90.08

मथुरा - पेट्रोल का दाम – 96.28 रुपये

डीजल 89.28 रुपये

आगरा – पेट्रोल का दाम- 96.42 रुपये

डीजल का दाम- 96.13 रुपये

मेरठ - पेट्रोल का दाम- 96.31 रुपये

डीजल का दाम 89.64 रुपये

गोरखपुर- पेट्रोल का दाम- 970.7 रुपये

डीजल 89.97 रुपये

नोएडा – पेट्रोल का दाम- 96.59 रुपये

डीजल का रेट- 90.14 रुपये

गाजियाबाद- पेट्रोल का दाम- 96.58 रुपये

डीजल - 89.75 रुपये