प्रचार के मामले में प्रियंका गांधी हैं दूसरे नंबर पर, पहले नंबर पर कौन?

May 31, 2024

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चुनाव के ऐलान होने के बाद 49 दिनो तक चले चुनावी शोरगुल के बाद 30 मई के दिन शाम 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. अब हर पार्टियों को चुनाव परिणाम को बेसब्री से इंतजार है.

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद हर पार्टी चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रही हैं. लेकिन परिणाम के पहले चुनाव प्रचार की बात कर लेते हैं. उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चुनाव के ऐलान के बाद करीब 49 दिनों तक चले जबरदस्त चुनावी अभियान के बाद अब चुनाव परिणाम का इंतजार है. अगर नेताओं के चुनाव प्रचार पर नजर डालें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे ज्यादा रैली की हैं. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दूसरे नंबर पर आती है.  

योगी एक तो प्रियंका गांधी दूसरे नंबर पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान देशभर में (NDA)के लिए कुल 204 चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया. योगी आदित्यनाथ ने कुल 169 जनसभाएं, 13 रोड शो व 15 सम्मेलनों में हिस्सा लिया है. मुख्यमंत्री योगी के बाद प्रियंका गांधी दूसरे नंबर पर है और उन्होंने कुल 108 जनसभाओं के साथ कई जगहों पर रोड शो भी किए हैं. दोनों के अलावा दूसरे नेताओं की बात करें तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते 49 दिनों के दौरान  कुल 81 जनसभाएं  कि है. वहीं मैनपुरी, कन्नौज व लखनऊ में रोड शो भी किए हैं. 

महाराष्ट्र से चुनाव प्रचार की शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश  के बाहर 12 राज्यों व दो केंद्र शासित प्रदेशों में प्रचार किया है. अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार की शुरुआत 12 अप्रैल से की थी. इसके बाद उन्होंने कुल 81 जनसभाएं की हैं. जबकि बीएसपी चीफ मायावती इन नेताओं के मुकाबले मे काफी पीछे हैं. BSP चीफ मायावती ने 11 अप्रैल को महाराष्ट्र से चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. उन्होंने कुल 35 जनसभा की हैं. 

बीएसपी चीफ मायावती ने अकेले उत्तर प्रदेश में कुल 28 जनसभाओं को संबोधित किया तो उनके भतीजे आकाश आनंद ने कुल 18 जनसभाओं को संबोधित किया है. वहीं, बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कुल 150 जनसभाओं और चुनावी चौपाल में हिस्सा लिया है.बता दें कि चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 6 बजे समाप्त हो चुका है.