Rajasthan: अस्पताल में तांत्रिक ने की जादू-टोने से आत्मा बुलाने की कोशिश, अंधविश्वास के खेल का क्या हुआ आंजाम?

May 08, 2024

Rajasthan: राजस्थान में कई घंटों तक अस्पताल के बाहर चलता रहा जादू टोने का खेल, आत्मा आई की नहीं ये जानने के लिए पढ़ें ब्लैक मैजिक की पूरी कहानी.

Rajasthan:  दुनिया हर दिन टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा है, मगर आज भी अंधविश्वास का गंदा खेल खेलने से लोग पीछे नहीं हटते हैं. हर व्यक्ति के जहन में अंधविश्वास कुछ इस तरह है कि मरने वाले भी व्यक्ति जिन्दा हो सकता है. लोगों का आज भी ये मानना है कि जादू टोना की सहायता से आत्मा को बुलाया जा सकता है. 

दरअसल इसी तरह की एक घटना राजस्थान के अरवल से आ रही है, जहां अस्पताल में तांत्रिक के तंत्र-विद्या से आत्मा को ले जाने का खेल कई घण्टों तक चलता रहा. हैरान करने वाली बात तो ये है कि उस समय अस्पताल के अंदर डॉक्टर और स्टाफ भी मौजूद थे. इस पूरी घटना को एक खेल  की तरह बैठकर देखा जा रहा था. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 

आत्मा को घर ले जाने की कोशिश 

बता दें कि अस्पताल में आत्मा को ले जाने का खेल घंटों तक चलता रहा. यह कोई एक घटना नहीं है, ऐसी कई घटनाएं अस्पताल में होती हुई दिखाई दी. जहां तंत्र विद्या की मदद से आत्मा को ले जाने का यह खेल खेला जा रहा था. यह अंधविश्वास आज भी लोगों के अंदर मौजूद है कि मरने के बाद आत्मा आती है. मगर हम सबको इस तरह के अंधविश्वास से ऊपर उठकर आगे सोचने की आवश्यकता है. 

20 साल पहले मरा था इंसान

जानकारी मिल रही है कि भीलवाड़ा जिले के रहने वाले एक युवक की मौत लगभग 20 साल पहले हो चुकी थी. एक सड़क हादसे में मरने के बाद उसकी आत्मा इधर से उधर भटक रही थी. जिसके कारण परिवार के लोगों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए तांत्रिक को बुलवाया. यह सब खेल रचा और तांत्रिक के साथ तीन गाड़ियों में लोग अस्पताल पहुंचे. बहरोड अस्पताल के ओपीडी इमरजेंसी द्वार के बाहर जादू टोने का खेल खेला गया. मगर इस दौरान कोई भी व्यक्ति ना तो इस खेल के बीच में आया और ना ही इसके बारे में पुलिस को सूचना दी, कई घंटों तक यह खेल चलता रहा. 

वहीं इस सारी घटना पर अस्पताल इंचार्ज सतबीर यादव ने बताया कि यह घटनाक्रम को जब अंजाम दिया जा रहा था तो मैं छुट्टी पर था. यहां तक की ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ ने भी इस घटना के बारे में हमें जानकारी नहीं दी.