राजघराने से संबंध रखती हैं रूचि वीरा, 2 चुनाव हारने के बाद भी ST हसन के लिए बनी 'मुसीबत'
Ruchi Vira: लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट से नामांकन दाखिल करने वाली रूचि वीरा सुर्खियों में बनी हुई हैं. तो फिर चलिए जानते हैं कि रूचि वीरा कौन हैं क्यों चर्चा में हैं.
उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
उर्दू के मशहूर शायर नफ़स अम्बालवी का यह शेर सोशल मीडिया पर रूचि वीरा ने शेयर किया है. उन्होंने इस शेर के ज़रिए अपना पैगाम दे दिया है. रूचि वीरा उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय सीट मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं. काफी जिद्दोजहद के बाद साफ हुआ है कि रूचि वीरा मुरादाबाद से सपा की उम्मीदवार होंगी. हालांकि इससे पहले उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोक दिया गया था. कयास लगाए जा रहे थे सपा मुरादाबाद से मौजूदा सांसद एसटी हसन को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी. खैर पार्टियों की यह अदला बदली चलती रहेगी. इस खबर में हम आपको रूचि वीरा के बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं.
रूचि वीरा का सियासी सफर:
रूचि वीरा साल 2012 में पहली बार विधायक बनी थी. इसके बाद अगले विधानसभा चुनाव यानी 2017 में समाजवादी पार्टी ने फिर से टिकट दिया लेकिन उनके खिलाफ खड़ी भारतीय जनता पार्टी की सूची ने शिकस्त दे दी. अगले विधानसभा चुनाव यानी 2022 से पहले समाजवादी पार्टी और रूचि वीरा की राहें जुदा हो गईं और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया. बसपा ज्वाइन करने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें 2022 में अपना उम्मीदवार ऐलान किया लेकिन वो बसपा की तरफ से चुनाव नहीं जीत सकीं. बसपा में नाकामी मिलने के बाद रूचि वीरा एक बार फिर सपा में आ गईं और लोकसभा चुनाव की रेस में एसटी हसन जैसे कद्दावर नेता के मद्दे-मुकाबिल खड़ी हो गईं.राजघराने से संबंध रखती हैं रूचि वीरा:
रूचि वीरा राजघराने से संबंध रखती हैं. कहा जाता है कि रूचि वीरा राजा ज्वाला प्रसाद के घराने हैं. राजा ज्वाला प्रसाद को लेकर कहा जाता है कि वो उत्तर प्रदेश के पहले भारतीय चीफ इंजीनियर थे. उन्होंने थॉमसन सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज, रूड़की से इंजीनियरिंग की शिक्षा साल 1900 में हासिल की थी, जिसे अब IIT रुड़की के नाम से जाना जाता है. विकीपीडिया के मुताबिक साल 1932 में ज्वाला प्रसाद को ब्रिटिश सरकार ने राजा की उपाधि दी थी. राजा ज्वाला प्रसाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. रूचि वीरा बिजनौर के अंदर स्कूल-कॉलेज के लिए भी पहचानी जाती हैं. कहा जाता है कि रूचि वीरा बिजनौर के कई अहम कॉलेज की भी मालकिन हैं. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि वो खुद इन कॉलेज की मालकिन हैं या उनके परिवार का कोई और सदस्य. कुछ स्कूल कॉलेज के नाम नीचे लिखे हुए हैं.
➤ RBD (रानी भाग्यवती देवी) महिला विद्यालय
➤ RJP (राजा ज्वाला प्रसाद) इंटर कॉलेज
➤ KPS (कुंवरानी प्रेमा सत्यवीरा) कन्या इंटर कॉलेज
➤ DDPS (दयावंती धर्म पब्लिक स्कूल)
➤ Veera College of Engineering