77 की हुईं सोनिया गांधी : इटली में ऐसे शुरू हुई थी राजीव और सोनिया की लव स्टोरी, यहां पढ़ें पूरी कहानी

Dec 09, 2023

77th Birth day of Sonia Gandhi : इटली में पैदा हुईं सोनिया गांधी हायर एजुकेशन के लिए इंग्लैंड के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने गईं. यहां उनकी मुलाकात राजीव गांधी से हुई जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे थे. मुलाकातों का सिलसिला कुछ दिनों बाद प्यार में बदल गया.

सोनिया गांधी 09 दिसंबर को 77 साल की हो गईं. उनका जन्म इटली के विसेंजा शहर से 35 किलोमीटर दूर ओवासान्यो नाम के एक गांव में हुआ था. इस गांव में स्टेफानो मेनो नाम के राजमिस्त्री रहते थे जिनके घर  9  दिसंबर 1946 को एक बेटी का जन्म हुआ. इसका नाम एंटोनिया एडविग आल्बिना माइनो रखा गया, जो आज सोनिया गांधी के नाम से जानी जाती हैं. सोनिया गांधी पिछले करीब 3 दशक से कांग्रेस की अध्यक्ष या शीर्ष नेता के पद पर हैं. कांग्रेस पार्टी को सोनिया गांधी ही चलाती हैं. 

इटली में पैदा हुईं सोनिया गांधी हायर एजुकेशन के लिए इंग्लैंड के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने गईं. यहां उनकी मुलाकात राजीव गांधी से हुई जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे थे. मुलाकातों का सिलसिला कुछ दिनों बाद प्यार में बदल गया. शादी के लिए सोनिया गांधी का परिवार राजी नहीं था, लेकिन उतार-चढ़ाव के बाद आखिर दोनों की शादी हो गई  और सोनिया गांधी इंदिरा गांधी की बहू बन गईं. सोमिाया गांधी भारत आईं तो उन्होंने कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे. राजीव और सोनिया गांधी की लव स्टोरी बड़ी खूबसूरत रही. आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

सोनिया 07 जनवरी 1965 को कैंब्रिज में पढ़ाई के लिए पहुंचीं. उन्होंने यहां के दो मुख्य लैंग्वेज स्कूल में खुद को एनरोल किया. उस समय कैंब्रिज में व्यवस्था थी कि अगर आप विदेशी हैं तो यूनिवर्सिटी आपके ठहरने की व्यवस्था किसी फैमिली के घर पर करती थी. सोनिया को भी एक घर अलॉट हुआ. लेकिन यहां का खाना उन्हें पसंद नहीं आया. शुरुआत में सोनिया को अंग्रेजी बोलने में दिक्कत थी. खैर उन्हें इसी कैंपस में एक ग्रीक रेस्तरां मिला, जहां इतालवी खाना भी मिलता था. उसका नाम था वर्सिटी. ये यूनिवर्सिटी के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय था. सोनिया ने नियमित रूप से यहीं खाना शुरू कर दिया. अब राजीव गांधी भी अक्सर दोस्तों के साथ यहां आया करते थे.

सोनिया और राजीव गांधी की कुछ यादगार तस्वीरें.

रेस्टोरेंट में पहली बार मिले थे राजीव- सोनिया

राजीव और सोनिया ने पहली बार वर्सिटी रेस्टोरेंट में एक-दूसरे को देखा था. सोनिया को राजीव बेहद विनम्र और दूसरों से अलग लगे. एक दिन जब सोनिया वहां लंच कर रही थीं, तब राजीव उनके कॉमन मित्र क्रिस्टियन वॉन स्टीगलिज के साथ दाखिल हुए. तभी दोनों का आपस में परिचय हुआ. 

सोनिया गांधी ने बॉयोग्राफी “सोनिया गांधी-एन एक्स्ट्राआर्डिनरी लाइफ, एन इंडियन डेस्टिनी” की लेखिका रानी सिंह से कहा, “उन्हें पहली ही नजर में राजीव से प्यार हो गया. ऐसा ही राजीव के लिए भी था, क्योंकि राजीव ने ये बात उनसे बताई भी. उन्होंने क्रिस्टियन से पहले ही सोनिया से परिचय कराने को कहा था.”

 

मां को लिखे पत्र में सोनिया का किया जिक्र 

राजीव और सोनिया गांधी दोनों दोस्ती के बाद एक-दूसरे के करीब आने लगे. नेहरू-गांधी परिवार में लंबे पत्र लिखने की परंपरा रही है. उसी का अनुकरण राजीव भी करते थे. राजीव अपनी मां इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर कैंपस, पढ़ाई, लाइफ, आदि की बाते बताया करते थे. जल्दी ही उनके पत्रों में लिखी जा रही बातों में सोनिया भी शामिल हो गईं. वो मां से उनका जिक्र करने लगे.


तब राजीव के पास लाल रंग की पुरानी कार थी

लंदन में राजीव के पास लाल रंग की पुरानी वॉक्सवैगन कार थी. उससे वो सोनिया के पास आया करते थे, जहां वो रहती थीं. अक्सर वो और सोनिया अन्य मित्रमंडली के साथ छुट्टी के दिन कार से सैर करने जाते थे. कभी-कभी राजीव सोनिया के साथ कार रेसिंग देखने सिल्वरस्टोन जाते थे. आज भी सिल्वरस्टोन कार रेसिंग का विश्व प्रसिद्ध ट्रैक है. 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम