आखिरकार खत्म हुई MVA में तकरार, महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का हुआ ऐलान, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

Apr 09, 2024

Lok Sabha Election 2024: MVA यानी महा विकास अघाड़ी ने सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है. शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर और एनसीपी (सपा) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Lok Sabha Election 2024: महा विकास अघाड़ी (MVA) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है. सीट बंटवारे में (यूबीटी) को 21 सीटों, कांग्रेस को 17 और एनसीपी (एसपी) को 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मंगलवार, 9 अप्रैल को राउत ने कहा कि सीट बंटवारे के समझौते में कांग्रेस को सांगली, मुंबई दक्षिण मध्य या भिवंडी सीट नहीं मिली.

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजदूगी में सीट बंटवारे पर सहमति बनी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा नेता शरद पवार ने कहा कि किसी भी सीट पर कोई और मतभेद नहीं है. शरद पवार ने कहा, ''हमने आपसी सहमति के बाद सीट बंटवारे की घोषणा की है.'

किसके खाते में आई कितनी सीटें 

MVA महागठबंधन में शिवसेना गुट यानी UTB को सबसे ज्यादा सीटें मिली है. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी से कुछ उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन हमने मानदंडों के आधार पर और सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया है. वहीं कांग्रेस को 17 सीटें मिली है. कांग्रेस के नाना पटोले ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि पार्टी "तानाशाही शासन" को खत्म करने के लिए काम कर रही है. इसलिए, हमने बड़ा दिल दिखाया है और विवादित सीटों पर दावा छोड़ दिया है.

शिवसेना को यहां से मिली सीटें

शिवसेना को जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरि, बुलढाणा, हातकंगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल वाशिम, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर में सीट मिली है.

कांग्रेस को मिली 17 सीटें

कांग्रेस के खाते में नंदुरबार, ढोले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई, पुणे, स्किटूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक और उत्तर मुंबई . कलाकार- राजकुमार (पवार) को 10 भगवान मिले हैं जिनमें बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढ़ा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण बीड सीटें आई हैं.

शरद पवार के खाते में आई 10 सीटें

वहीं शरद पवार के खाते में बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढ़ा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण बीड सीटें आई है. MVA गठबंधन में सीट शेयरिंग में पहले स्थान पर शिवसेना रही जिसे 21 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं सबसे कम शरद पवार के खाते में सबसे कम सीटें आई है.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम