मोरबी पुल हादसे में बचे लोगों की आपबीती सुन कांप जाएगी रुह!

Oct 31, 2022

रविवार शाम गुजरात के मोरबी में केबल पुल उस वक्त मौत का पुल बन गया जब उसपर 400 लोग मौजूद थे। पुट टूटने के साथ ही सभी लोग जिनमे बच्चे, महिलाए और बुजुर्ग नदी में शमा गए। जिसमें अभी तक 141 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 15 घंटों से यहां रेस्कयू ऑपरेशन जारी है सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को बचाने में और लापता लोगों को ढूंढने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक अभी तक 177 लोगों का रेसक्यू किया जा चुका है। इस बड़े हादसे के बाद गुजरात के साथ-साथ पूरे देश में मातम सा पसार गया है इस हादसे में पता नहीं कितने परिवार मिट गए है। इस हादसे में किसी के मां-बाप चल बसे तो किसी का बेटा या बेटी चल बसे। हादसे के वक्त पुल पर मौजूद एक 10 साल के बच्चे ने इस भयानक हादसे की आपबीती बताते हुए कहा कि, ब्रिज पर काफी भीड़ थी। तभी ब्रिज गिर गया। मैं रस्सी पर लटक गया और धीरे धीरे पुल पर ऊपर आया। लेकिन मेरे माता-पिता अभी भी लापता हैं।

वहीं दूसरे शख्स ने बताया कि, वह छुट्टी के दिन अपने पांच दोस्तो के साथ इस पुल पर घुमने आया था और इस हादसे ने उसके तीन दोस्तो को उससे छीन लिया। कई लोगों ने बताया कि, हादसे से पहले कुछ युवक पुल पर मौजूद थे और पुल को हिला रहे थे। तभी कुछ देर बाद पुल टूटकर नीचे गिर गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ युवक पुल को हिला रहें हैं और केबल पर भी पैर मार रहें हैं।

एक शख्स ने बताया कि वह भी अपने परिवार के साथ ब्रिज पर घूमने गया था लेकिन ब्रिज पर इतनी भीड़ थी के आगे जाना मुश्किल हो रहा था और कुछ युवक ब्रिज को जान बूझकर हिला रहे थे जिसकी शिकायत शख्स ने ब्रिज स्टाफ से भी की थी लेकिन ब्रिज स्टाफ को कोई फर्क नहीं पड़ा रहा था और वे अपने टिकट बेकनें में लगे पड़े थे। अब इसको लेकर ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया है।