आज गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, जानें कैसा रहेगा मौसम

May 03, 2024

दिल्ली का तापमान ज्यादातर 35-5 डिग्री दर्ज किया गया है. हवा का स्तर भी 51 से लेकर 17 प्रतिशत रहा है. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा शुक्रवार को भी चलेगी.

Weather Update: मई का महीना आ गया है. पूरे उत्तर भारत की धरती गर्मी से तप रही है. दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार तापमान 35-5 डिग्री दर्ज किया गया है. लेकिन वहीं बृहस्पतिवार को  हवाओं के चलते दिल्ली में ठंडक से राहत बरकरार रही. आधिकतर तापमान सामान्य से चार तो न्यूनतम पांच डिग्री नीचे रिकार्ड दर्ज किया गया.

बृहस्पतिवार को ठंडी हवा चलने की वजह से गर्मी से राहत देखने को मिली. ये ठंडी हवा हिमालयी की तरफ से आ रही है, जहां अच्छी बर्फबारी और बारिश होने से हवा में ठंडक बनी हुई है. इससे दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

तापमान 35.5 डिग्री रिकार्ड 

बृहस्पतिवार को दिल्ली का तापमान 35-5 डिग्री रिकार्ड किया गया है. न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हवा में नमी 51 से 17 प्रतिशत देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानि का आज के दिन तापमान सामान्य रहेगा. दिन में हवा 25 से 35 किमी प्रति घंटे के रफतार वाली हवा चलेगी.   तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

हवा की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे 

दिल्ली में शनिवार को तापमान में बदलाव  देखने को मिलेगा. दिल्ली में कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. हवा में गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे चल सकती है. वहीं दूसरी ओर मौसम की मदद से दिल्ली की हवा साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बृहस्पतिवार को एक्यूआइ 196 रहा. इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है.