UK राजदूत ने किया PoK में मीरपुर का दौरा, विदेश मंत्रालय बोला- संप्रभुता का उल्लंघन

Jan 13, 2024

UK High Commissioner to Pakistan Visit PoK: भारत सरकार ने ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट का पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा पर अपना विरोध जताया है

UK High Commissioner to Pakistan Visit PoK: भारत सरकार ने ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट का पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा पर अपना विरोध जताया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय  की ओर से ब्रिटिश उच्चायुक्त की इस यात्रा को आपत्तिजनक बताया गया है. भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से संबंध में एक आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी की गई है. 

पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेन मैरियट ने अपने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए 10 जनवरी को मीरपुर की यात्रा की कई तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने कहा था कि, मीरपुर से सलाम, ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच आपसी संबंधों का केंद्र! 70% ब्रिटिश पाकिस्तानी जड़ें मीरपुर से हैं, जिससे हमारा साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है. अपने आतिथ्य के लिए धन्यवाद!

जेन मैरियट ने इससे पहले एक पोस्‍ट 8 जनवरी को भी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, फिलहाल कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से मुलाकात में समय बिता रहा हूं. बुनियादी आर्थिक सुधार जारी रहना जरूरी है. 8 फरवरी को होने वाले समावेशी चुनाव पाकिस्तान के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने 10 जनवरी 2024 को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बेहद आपत्तिजनक यात्रा को गंभीरता से लिया है. भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है. विदेश सचिव ने इस उल्लंघन पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है.