दिल्ली से बिहार तक फिर करवट लेगा मौसम, अगले 2 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

Feb 26, 2024

Weather News : मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम में बदलाव होने की वजह से तापमान में गिरावट आएगी.

Weather Update : देश के अधिकतर राज्यों में सर्दी करीब-करीब खत्म हो रही है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन सुबह और रात के समय अभी भी हल्की ठंड महसूस हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली से बिहार तक अगले दो दिनों यानी 26 फरवरी और 27 फरवरी को मौसम फिर करवट लेगा, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. देश के कई राज्यों में बारिश, आंधी, तूफान और ओले गिरने की संभावना है.

IMD ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि भारत के पहाड़ी राज्यों में 29 फरवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है. वहीं 27 फरवरी को जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं सोमवार, मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौगढ़ और बागेश्वर में हल्की वर्षा के साथ बर्फबारी होने का अनुमान है.

दिल्ली का मौसम अपडेट

पहाड़ों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार सोमवार 26 फरवरी को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा आज रात को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. 29 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा. इस वजह 2 मार्च को दिल्ली में हल्की वर्षा होने की संभावना है.

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम