केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में क्या है कॉमन? 2 महीने के अंदर दो CM अरेस्ट

Mar 22, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीते दिन 21 मार्च की देर शाम को ED ने दो घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें गिरफ्तार करके ईडी मुख्यालय ले गए थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीते दिन 21 मार्च की देर शाम को ED ने दो घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें गिरफ्तार करके ईडी मुख्यालय ले गए थे. इसके बाद मेडिकल करवाया गया और फिर उन्हें लॉकअप में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद शुक्रवार 22 मार्च तो राउज एनेन्यू कोर्ट में उनकी पेशी हुई. 

वहीं अगर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की बात करें तो बीते दिन 31 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अगर ऐसे में देखा जाए तो एक महीने के अंदर ED ने दो मुख्यमंत्री को जेल के अंदर डाल दिया. इस बीच आइए जानते हैं कि दोनों मुख्यमंत्री के बीच क्या कुछ आपस में मिलता जुलता है...

दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल के खिलाफ कुल 10 समन जारी किए थे. मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी समन पर पेश न होने पर जांच एसेंजी ने कोर्ट में उनकी शिकायत भी दर्ज की थी जिसके बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

वहीं दूसरी तरफ अगर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बात करें तो उन्हें भी कथित घोटाले मामले में ईडी की ओर से कई समन जारी किए गए थे. गिरफ्तारी से पहले जांच एजेंसी ने सोरेन से करीब 8 घंटे की  पूछताछ की थी और फिर उन्हें गिरफ्तार किया था. इन दोनों नेताओं में कॉमन बात है कि दोनों के खिलाफ ED ने 10 समन जारी करने के बाद गिरफ्तार किए थे.