भूख हड़ताल पर बैठे देश की सुरक्षा का साजो-सामान बनाने वाली HAL के 500 कर्मचारी

Jun 27, 2019

भूख हड़ताल पर बैठे देश की सुरक्षा का साजो-सामान बनाने वाली HAL के 500 कर्मचारी

सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के करीब 500 कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए हैं. ये सभी कर्मचारी दूसरी सार्वजनिक कंपनियों के बराबर वेतन देने और अधिकारियों की तर्ज पर ही वेतन की समीक्षा करने की मांग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि HAL वही कंपनी है जिसे यूपीए सरकार के तहत हुए सौदे के तहत भारत में राफेल विमान का निर्माण करना था, लेकिन मोदी सरकार ने जब फ्रांस की सरकार के साथ नया सौदा किया तो इसमें यह काम अनिल अंबानी समूह की निजी कंपनी को सौंप दिया गया. इसको लेकर भी काफी विवाद और राजनीति होती रही है.

एचएएल की सभी कर्मचारी यूनियनों के मुख्य संयोजक सूर्यदेवरा चंद्रशेखर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'साल 2017 से ही हमारे वेतन का समायोजन नहीं हो पाया है. इसलिए हम अनश्चित काल के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं. यह सात राज्यों की एचएएल की सभी नौ यूनिट में जारी है.' 

यह भी पढ़े-

कोई सरकारी कर्मचारी लंबे समय से निलंबित है सिर्फ़ इस आधार पर उसका निलंबन आदेश समाप्त नहीं किया जा सकता : उत्तराखंड हाईकोर्ट [निर्णय पढ़े], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/no-government-employee-has-been-suspended-for-a-long-time-on-the-basis-of-his-suspension-order-can-not-be-terminated-uttarakhand-high-court-read-the-decision

यूनियन नेता ने कहा कि एग्जीक्यूटिव की तर्ज पर ही वेतन देने के मामले को निपटाने के लिए कंपनी का प्रबंधन आगे नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा, 'एग्जीक्यूटिव्स के वेतन का निपटारा नवंबर 2017 में ही हो गया है. हमारी बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक यह बेनतीजा रही है. इसलिए यह गतिरोध बना है.'  

दूसरी तरफ, कंपनी प्रबंधन का कहना है कि उनका विवाद अस्थायी है. यूनियन का यह दावा सही नहीं है कि एचएएल मैनेजमेंट जानबूझ कर वेतन निपटारे में देर कर रहा है. इस बारे में नौ दौर की वार्ता पहले हो चुकी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एग्जीक्यूटिव के मुकाबले या उनसे ज्यादा फायदे और भत्तों की मांग यूनियन द्वारा करना न तो तार्किक है और न ही न्यायोचित, एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी की समीक्षा दस साल बाद 1 जनवरी, 2017 में की गई थी. दूसरी तरफ, इस दौरान बाकी कर्मचारियों के वेतन में दो बार बढ़त हो चुकी है.  

एचएएल का प्रबंधन यह मानता है कि कर्मचारियों के वेतन में 1 जनवरी, 2017 से समीक्षा तभी हो सकती है, जब यूनियनें सहयोग करें और उनकी मांगें यथार्थवादी और वाजिब हों.

यह भी पढ़े-

लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़े रोजगार के मौके, ESIC ने जारी किए आंकड़े, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/increased-employment-opportunities-during-the-lok-sabha-elections-the-figures-released-by-the-esic-the-figures-released-by-the-esic

कुछ महीने पहले ऑल इंडिया हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मचारियों के एक समूह ने एनडीए सरकार पर कंपनी को खस्ताहाल बनाकर बंद करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. इन कर्मचारियों ने सरकार से राफेल सौदे के तहत बाकी 90 प्लेन का प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के जरिये एचएएल में बनाने का ठेका दिए जाने की मांग की. कर्मचारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर कंपनी की क्षमता को लेकर गलत कहानी गढ़ने का आरोप लगाया था.

बता दें कि राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी लगातार सरकार पर एचएएल की अनेदखी करते हुए रिलायंस डिफेंस को तरजीह देने का आरोप लगाते रहे हैं. हालांकि, सरकार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. 

यह भी पढ़े-

सुप्रीम कोर्ट ने दरवेश की हत्या की CBI जांच वाली PIL पर सुनवाई से इनकार किया, महिला वकीलों की सुरक्षा के लिए नई PIL दाखिल करने को कहा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/supreme-court-denies-hearing-on-cbi-probe-into-killings-of-dervivis-asked-to-file-a-new-pil-for-the-protection-of-female-lawyers

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम