छोटी-छोटी तकनीक से कर रहे जल संरक्षण

Aug 19, 2019

छोटी-छोटी तकनीक से कर रहे जल संरक्षण

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में खत्म होते पेयजल के संकट पर चिंता को व्यक्त किया। इस पर लोगों ने अमल करना भी शुरू कर दिया है। इंदिरापुरम की महागुन मेंशन फेज-2 के लोग हर रोज करीब 16 हजार लीटर पानी बर्बाद होने से बचा रहे हैं। सोसायटी के 264 फ्लैटों के लोग बाथरूम और आरओ से निकलने वाले पानी को बचा रहे हैं। एक सोसायटी में शुरू की गई इस पहल को अन्य सोसायटी के लोग भी अपना रहे हैं, जिससे वह रोजमर्रा के कामों में पानी की बचत कर भविष्य में जीवन सुरक्षित कर सकें। इंदिरापुरम के महागुन मेंशन फेज-2 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गौरव मित्तल ने सबसे पहले पानी बचाने के लिए अनोखी पहल की शुरूआत की है। उन्होंने बाथरूम के फ्लश टैंक में एक-एक लीटर की पानी से भरी बोतल डाल दी। इससे टैंक में भरने वाला पानी दो लीटर कम हो गया। फ्लश बटन दबाने पर जहां आठ लीटर पानी बर्बाद होता था अब छह लीटर में काम होने लगा। साथ ही उन्होंने हर रोज आरओ से बर्बाद होने वाले करीब 40 लीटर पानी को फ्लैट से पाइप लाइन के जरिये पिट में डाल रहे हैं, जिससे पानी जमीन में रिसकर चला जाए और भूजल रिचार्ज हो सके।

यह भी पढ़े-

बिना डीआइएन नहीं भेजेंगे आदेश, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/orders-will-not-be-sent-without-din

हर रोज बच रहा 16 हजार लीटर पानी : महागुन मेंशन फेज-2 में कुल 264 फ्लैट हैं। सभी फ्लैटों में दो से तीन टॉयलेट हैं। गौवर ने बताया कि आरडब्ल्यूए अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने सभी फ्लैट के लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया है। इसके बाद सोसायटी के सभी लोग पानी बचाने के कवायद में जुट गए है। गौरव ने बताया कि उनकी सोसायटी में आरओ से निकालने वाला 10 हजार लीटर से अधिक पानी हर रोज बर्बाद होता था। जिन बिल्डिंग में आरओ का पानी एकत्र करने के लिए पाइप नहीं लगा है, वहां पर पाइप लगवाने का काम किया जा रहा है।

वर्षा का जल भी बचा रहे लोग : महागुन मेंशन फेज-2 में तीन पिट बनी हुई हैं। जिसमें वर्षा का पानी डाला जाता है। कुछ ही घंटों में बारिश का पानी रिसकर जमीन के अंदर चला जाता है। गौरव मित्तल ने बताया कि सोसायटी में एक और पिट बनाई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा पानी बर्बाद होने से बचाया जा सकें। वह घरेलू तरीके से भी पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-

अगर बच्चों को वाहन चलाने की देते हैं इजाजत तो हो जाएं सावधान, अभिभावकों को जाना पड़ सकता है जेल, जानिए खास बातें, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/if-children-are-allowed-to-operate-vehicles-then-be-careful-parents-may-have-to-go-to-jail-know-special-things

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम