राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रा दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व को हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाए जाने के संबंध में डीएम ने विकास भवन के सभागार में ली बैठक

Aug 14, 2019

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रा दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व को हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाए जाने के संबंध में डीएम ने विकास भवन के सभागार में ली बैठक

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रा दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व को हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाए जाने के संबंध में डीएम ने विकास भवन के सभागार में ली बैठक। तैयारियों के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों का आह्वान करते हुए कहा है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। अतः सभी विभागों में अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय पर्व को बहुत ही उल्लास एवं उत्साह तथा गरिमामय ढंग से मनाए जाने के लिए सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी तैयारियां तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सुबह 8:30 बजे झंडारोहण उसके उपरांत राष्ट्रीय गान का आयोजन सभी कार्यालय में आयोजित किया जाए तथा जनपद के स्कूलों एवं कार्यालयों में आजादी से जुड़े हुए ओजपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करते हुए नई पीढ़ी को राष्ट्रीय पर्व की जानकारी उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी एवं रैलियों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारीगण प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सुरक्षित रूप से प्रभातफेरी एवं रैलियों का आयोजन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने इसी प्रकार कीड़ा विभाग के माध्यम से आयोजित होने वाली क्रास कंट्री रेस के संदर्भ में भी इसी प्रकार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमारे देश के लिए राष्ट्रीय पर्व एवं गौरव का पर्व है। इसी दिन भारत देश को आजादी प्राप्त हुई अतः देश भक्ति के कार्यक्रम पूरे जनपद में वृहद स्तर पर संपन्न कराए जाएं ताकि जनपद की नई पीढ़ी को अपने देश के गौरवमयी इतिहास की जानकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संबंध में दिए गए बलिदान की जानकारी उन्हें प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं

यह भी पढ़े-

विकास कार्यों को जनपद में आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को डीएम अजय शंकर पांडेय की नसीहत जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/dm-ajay-shankar-pandeys-advice-to-all-officers-to-take-development-work-forward-in-the-district

कि इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व भी आयोजित होगा, जिसमें यातायात के संदर्भ में अधिक प्रबंध संबंधित अधिकारियों को करने की आवश्यकता होगी। अतः संबंधित अधिकारीगण इस संदर्भ में अपने अपने स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करेंगे ताकि पूरे जनपद में कहीं पर भी जाम आदि की अव्यवस्था न होने पाए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कश्मीर की घटना को भी इंगित करते हुए समस्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था को मानकों के अनुसार बनाए रखने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और सभी अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण पर  रहकर छोटी से छोटी घटनाओं को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद गाजियाबाद में कानून व्यवस्था शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कायम रहे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में आरएम रोडवेज के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि रक्षाबंधन को लेकर उनके यहां कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका अधिक से अधिक जन सामान्य लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति मदन सिंह गब्रयाल, समस्त उपजिलाधिकारी गण, पुलिस विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा जिला अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

यह भी पढ़े-

स्टार्ट-अप कंपनियों को सीबीडीटी से बड़ी राहत जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/big-relief-to-start-up-companies-from-cbdt

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम