आर्थिक संकट / जेट के पास सिर्फ 5 विमान, मैनेजमेंट ने कुछ दिन उड़ानें बंद करने का प्रस्ताव रखा

Apr 17, 2019

आर्थिक संकट / जेट के पास सिर्फ 5 विमान, मैनेजमेंट ने कुछ दिन उड़ानें बंद करने का प्रस्ताव रखा

    जेट एयरवेज की बोर्ड बैठक में मंगलवार को मैनेजमेंट ने प्रस्ताव रखा
    सीईओ ने एसबीआई को पत्र लिखकर तुरंत 400 करोड़ रुपए मांगे
    कहा- पैसे नहीं मिले तो बंद करनी पड़ सकती हैं बची हुई उड़ानें

आर्थिक संकट से गुजर रही जेट एयरवेज की उड़ानें कभी भी बंद हो सकती हैं। मंगलवार को जेट के सिर्फ 5 विमान उड़ान भर रहे थे। मंगलवार सुबह जेट के बोर्ड की तीन घंटे तक बैठक हुई। बैंकों से मदद नहीं मिलने के कारण मैनेजमेंट ने बोर्ड के सामने कुछ दिन के लिए ऑपरेशन पूरी तरह बंद करने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने अंतिम फैसला सीईओ विनय दुबे पर छोड़ा है। दुबे ने एसबीआई से तत्काल 400 करोड़ रुपए देने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा है कि पैसे नहीं मिले तो बची हुई उड़ानें भी बंद करनी पड़ सकती हैं। जेट को कर्ज देने वाले एक और बड़े बैंक पीएनबी के एमडी एवं सीईओ सुनील मेहता ने बताया कि पैसे देने पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने से नाराज पायलटों ने फिर चेतावनी दी है। उनके संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड के वाइस प्रेसिडेंट असीम वलियानी ने कहा कि एसबीआई पैसे देने को लेकर गंभीर नहीं है। संगठन दिवालिया कानून के तहत एनसीएलटी में अपील कर सकता है। मामला एनसीएलटी में गया तो बैंकों को कर्ज वापसी में महीनों लग सकते हैं। एक सूत्र ने बताया कि जेट का संकट बढ़ने के बाद 400 पायलट नौकरी छोड़ चुके हैं। अब जेट के पास 1,300 पायलट रह गए हैं।

यह भी पढ़े-

बाटा ने ग्राहकों से कैरी बैग के लिए 3 रुपये का भुगतान करने के लिए 9000 रुपये का जुर्माना लगाया जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/bata-fined-rs-9000-for-asking-customer-to-pay-rs-3-for-carry-bag

डीजीसीए ने किराया घटाने को कहा

    एविएशन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बताया कि जेट के सिर्फ 5 विमान उड़ान भर रहे हैं।
    डीजीसीए ने एयरलाइंस के साथ बैठक की और 10 व्यस्त रूटों पर किराया घटाने को कहा।
    डीजीसीए ने बैठक में जेट के खाली हुए स्लॉट दूसरी एयरलाइंस को देने पर भी चर्चा की।
    एविएशन मंत्रालय एयरलाइंस की क्षमता बढ़ाने और किराए पर 18 अप्रैल को बैठक करेगा।

सभी एयरलाइंस को 10 व्यस्त रूटों पर किराया घटाने के निर्देश

उड्‌डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बताया कि एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने मंगलवार को 40 रूटों पर किराए की समीक्षा की। पता चला कि जेट की गैर-मौजूदगी से 10 रूटों पर किराया 10-30% तक बढ़ गया है। सभी एयरलाइंस से इसे घटाने को कहा गया है।

यह भी पढ़े-

आयकर विभाग की कर्नाटक में दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी जारी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/income-tax-department-raids-on-dozens-of-locations-in-karnataka

एतिहाद की आपत्ति के बाद जेट की नीलामी से नरेश गोयल बाहर हुए

जेट एयरवेज की नीलामी से इसके संस्थापक नरेश गोयल बाहर हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन के लिए शुरुआती बोली लगाने वाली कंपनियों एतिहाद एयरवेज और टीपीजी कैपिटल ने गोयल के नाम पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि अगर गोयल रहे, तो वे नीलामी में आगे भाग नहीं लेंगे। इसी के बाद गोयल ने अपना प्रस्ताव वापस लिया। उन्होंने अमेरिका की फ्यूचर ट्रेंड कैपिटल और लंदन की आदि पार्टनर्स के साथ बोली लगाई थी। उन्होंने शुरुआती बोली के आखिरी दिन 12 अप्रैल को बोली जमा कराई थी। गोयल एयरलाइन के चेयरमैन पद और बोर्ड से भी इस्तीफा दे चुके हैं। अभी जेट में गोयल की 51% और एतिहाद की 24% हिस्सेदारी है। हालांकि गोयल करीब 31.2% शेयर बैंकों के पास गिरवी रख चुके हैं। एतिहाद ने पहले भी जेट में नए इन्वेस्टमेंट के लिए गोयल के बाहर जाने की शर्त रखी थी। यह ओपन ऑफर से भी छूट चाहती है। नियम है कि कंपनी में किसी की हिस्सेदारी 25% हो जाए तो उसे और 20% शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना पड़ता है।

पैसे देने पर बैंकों की वित्तीय सेवा सचिव के साथ बैठक

पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने बताया कि बैंक जेट को पैसे देने के उपायों पर विचार कर रहे हैं। हालांकि अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार के साथ बैंकों की चर्चा भी हुई है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैंक जल्दी ही जेट को पैसे दे सकते हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अभी जेट का मामला दिवालिया कोर्ट में ले जाना ठीक नहीं होगा।

जेट पर 15,500 करोड़ का बकाया

    3,500 करोड़ कैंसिल टिकट के
    8,500 करोड़ कर्ज देने वाले बैंकों के
    3,500 करोड़ लीजिंग फर्मों के

यह भी पढ़े-

कस्टम अफसरों के उत्पीड़न पर ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार  जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक http://uvindianews.com/news/supreme-court-rebukes-mamta-government-on-harassment-of-custom-officers