सभी से लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान की अपील: ललित ठुकराल

Apr 08, 2019

सभी से लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान की अपील: ललित ठुकराल

अपैरल पार्क बनने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा: ललित ठुकराल

उद्योग विहार (अप्रैल-2019) नोएडा को सिटी आॅफ अपैरल का दर्जा दिलवाने में डाॅ. महेश शर्मा एवं उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा योगदान है। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री का उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति प्रबल है। रेडिमेड गारमेन्ट्स इंडस्ट्रीज से वर्तमान में नोएडा से 18,000 करोड़ रूपए का एक्सपोर्ट होता है, जोकि पूरे भारतवर्ष का 16 प्रतिशत है। अपैरल पार्क बन जाने से एक्सपोर्ट 10 हजार करोड़ रूपए का और बढ़ जाएगा। लगभग पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा तथा तीन लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इस तरह लगभग 8 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। जिसमें से 70 प्रतिशत अकेले महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यह उद्योग एक ऐसा उद्योग है जिसमें अंगूठा छाप भी अच्छी नौकरी कर पायेगा। अपैरल पार्क के आसपास के गांवों में कौशल विकास केन्द्र खोले जाएंगे। जिनमें गांव के नौजवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। फिर उन्हें अपैरल पार्क में कम से कम 10 हजार रूपए की नौकरी मिलेगी और वे अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे। इस तरह आसपास के गांवों के हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। सिटी आॅफ अपैरल का बहुत बड़ा फायदा है। हम इस सिटी के सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-

वादों के पिटारे में हकीकत खोजते कॉरपोरेट सेक्टर जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/corporate-sector-finding-reality-in-pledges
 

अब तक हमने यहां 6 इंडिया इंटरनेशनल गारमेन्ट्स फेयर के शो किए हैं। जिसमें देश-विदेश के हजारों आयातकों एवं निर्यातकों ने भाग लिया था। फेयर का उद्घाटन डॉ. महेश शर्मा ने ही किया है। रेडीमेट गारमेन्ट्स की ढाई हजार यूनिट नोएडा में है। यह इंडस्ट्री कृषि क्षेत्र के बाद सबसे अधिक रोजगार सृजित करने वाली इंडस्ट्री है। गौतमबुद्धनगर। देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर मतदाता को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आपका वोट आपकी ताकत है। इसे व्यर्थ न करें। जागरूक मतदाता बनें व अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। यदि आपको अपना अच्छा नेता चुनना है तो आपका मतदान करना आवश्यक है। राष्ट्रहित में हर व्यक्ति को मतदान की शपथ लेनी चाहिए। कृपया करके नोटा का इस्तेमाल न करें एवं योग्य प्रत्याशी को मत देकर मत का सदुपयोग करें।

यह भी पढ़े-

ध्वनि प्रदूषण गंभीर अपराधजानने के लिए लिंक पे क्लिक करे  http://uvindianews.com/news/noise-pollution-serious-offense

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम