वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड 46,620 रुपये पर

Apr 16, 2020

वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड 46,620 रुपये पर

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से निवेशकों का रुझान सोने की ओर तेजी से बढ़ता दिख रहा है। यही वजह है कि सोने का भाव वायदा बाजार में लगातार चढ़ता जा रहा है। बुधवार को सोना वायदा बाजार में 46,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। लॉकडाउन की वजह से भारत में सोने की हाजिर कीमत इन दिनों जारी नहीं हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ने की वजह से सोने के वायदा भाव में अभी और तेजी देखी जा सकती है। हालांकि कई विशेषज्ञ चढ़ते वायदा भाव को देखते हुए सोने में निवेश से बचने की भी सलाह दे रहे हैं। इनका मानना है कि सोने के वायदा बाजार में सीमित संख्या में निवेशक होते है। सोने की असली कीमत हाजिर बाजार से तय होती है। सोने की कीमत में इस प्रकार की तेजी अगर हाजिर बाजार में आ जाए तो सोने की मांग कम हो जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद सोने की हाजिर मांग काफी कम हो सकती है क्योंकि ग्राहक पहले कारोबार को बचाएंगे, न कि सोने की खरीदारी करेंगे।

यह भी पढ़े-

ईपीएफ़ओ एक सुविधा दे रहा है तो दूसरी छीन रहा है http://uvindianews.com/news/epfo-is-offering-one-facility-and-taking-away-another

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम