सरकार को उद्यमियों को सुविधाएं देने पर गंभीरता से विचार करना होगा

Dec 25, 2019

सरकार को उद्यमियों को सुविधाएं देने पर गंभीरता से विचार करना होगा

जब उद्योग ही नहीं रहेंगे तो रोज़गार कहाँ से देगी सरकार लॉ ऑफ़ लेबर एडवॉइजर्स एसोसिएशन उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह

इस विषय में वरिष्ठ श्रम क़ानून सलाहकार सत्येन्द्र सिंह ने कहा है की सरकार को उद्यमियों को सुविधाएँ देने पर गम्भीरता से विचार करना होगा अन्यथा इस भीषण आर्थिक मंदी के दौर में उद्योग जो की वेंटिलेटर पर चल रहे हैं उनको क़ब्रिस्तान में पहुँचाने का कार्य इस तरह के क़ानून करेंगे । आप क़ानून बनाइए लेकिन यह भी ध्यान रखिए की उसका क्या प्रभाव  पड़ेगा । यह ठीक है कि पी एफ की चोरी हो रही है लेकिन उस चोरी को रोकने के लिए हमें इसकी जड़ में जाना होगा की ऐसा क्यों हो रहा है और उस समस्या का समाधान करना होगा । ताकि उद्यमी चोरी करने पर मजबूर न  हों । क्योंकि हर उद्यमी चाहता है की उसके कर्मचारियों को अच्छी सुविधाएँ मिलें । अतः हमें इस विषय पर गम्भीरता से विचार करना होगा अन्यथा जब उद्योग ही नहीं रहेंगे तो रोज़गार कहाँ से देगी सरकार |

यह भी पढ़े-

मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस को डीएमके की सीएए विरोधी रैली की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/madras-high-court-directs-police-to-videography-dmks-anti-caa-rally

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम