लाॅ आॅफ लेबर एडवाजर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न

Feb 19, 2019

लाॅ आॅफ लेबर एडवाजर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न

अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिसमे अशोक श्रीवास्तव एवं आर.सी. माथुर ने श्रम विभाग में एवं कारखाना विभाग में चल रही समस्याओं के लिए डीएलसी एवं डी.डी.एफ. के साथ मिलकर उनको सुलझाने के लिए प्रस्ताव लाया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया की अति शीघ्र मीटिंग का समय निर्धारित किया जाये। आई.एस. वर्मा ने प्रस्ताव लाया की सर्दियों की छुट्टियाँ 20 दिसम्बर 18 से 4 जनवरी 19 तक किया जाये जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। इस मौके पर अशोक श्रीवास्तव, आई. एस. वर्मा, डॉ. एस.एस. उपाध्याय, राजेश सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, वी.डी. व्यास, योगेश कु., वीरेन्द्र चैधरी, नीरज सिन्हा, शैलेश श्रीवास्तव, ओ.पी. व्यास, रमेश गोस्वामी, निरंजन गुप्ता, अमित गौर, पुनीत गौर, शुभ्रांशु शेखर, अजित श्रीवास्तव, राज सिंह, दमयंती इत्यादि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े -

यदि आप पी एफ में पीएमआरपीवाई का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी करें, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/if-you-want-to-take-advantage-of-pmrv-in-pf-then-hurry-up

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम