श्रम कानूनों एवं सोशल सिक्यूरिटी विषय पर सेमिनार का आयोजन

Feb 18, 2019

श्रम कानूनों एवं सोशल सिक्यूरिटी विषय पर सेमिनार का आयोजन

इस अवसर पर सहायक भविष्य निधि आयुक्त शास्वत शुक्ला ने कहा कि पीएफ विभाग में अब पीएफ निकलवाने के लिए ना तो विभाग के ना ही नियोक्ता के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। कर्मचारी अब अपना पीएफ कहीं से भी आॅनलाइन निकाल सकते हैं। तथा यदि आप कहीं दूसरी जगह कार्य बदलते हैं तो अपना पीएफ आॅनलाइन ही ट्रांसफर करा सकते हैं। ईएसआई के उपनिदेशक आशुतोष गिरी ने कहा कि अब कर्मचारियों को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है। जिसमें अब उन्हें ईएसआईसी कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है, अब उनका एवं उनके परिवार का ईलाज बॉयोमेट्रिक तरीके से हो रहा है।

यह भी पढ़े -

स्टार्टअप को 25 करोड़ तक के निवेश पर एंजेल टैक्स नही,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/no-tax-on-startup-of-angle-tax-till-25-crores

उनका अंगूठा ही अब उनका कार्ड है। उप श्रमायुक्त पी.के. सिंह ने कहा की भवन एवं अन्य संनिर्माण अधिनियम के तहत श्रमिकों का पंजीकरण करवाने पर मातृत्व हित लाभ, शिशु कल्याण लाभ, छात्रवृत्ति योजना, मृतक आश्रित लाभ, कन्या धन योजना इत्यादि तमाम सुविधाओं का लाभ मिलता है। सभी भवन निर्माण में लगे श्रमिकों के बच्चों की पढाई का खर्चा सरकार द्वारा वहां किया जाता है। अत: लोगों को इस विषय में जानकारी देकर इस सुविधा का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाये तो नियोक्ता के साथ श्रमिक का भी भला होगा। इस अवसर पर ललित ठुकराल अध्यक्ष एन ए ई सी, विपिन मल्हन - अध्यक्ष एन ई ए, आई एस वर्मा, एच एल कुमार, अशोक श्रीवास्तव, योगेश गुप्ता, अरुण कुमार, एस के शर्मा, अरविन्द श्रीवास्तव, आर पी सिंह चौहान, गंगेश्वर दत्त, इत्यादि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े -

30 में केवल एक को नौकरी, अब लगा रहे बेरोजगारी भत्ते का मरहम, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/only-one-in-30-jobs-now-unemployed-allowance