श्रम कानूनों एवं सोशल सिक्यूरिटी विषय पर सेमिनार का आयोजन
श्रम कानूनों एवं सोशल सिक्यूरिटी विषय पर सेमिनार का आयोजन
नोएडा सेक्टर-18 स्थित रैडिसन ब्लू में ‘लॉ आॅफ लेबर’ एडवाईजर्स एसोसिएशन यू पी ने रैप के सहयोग से शरम कानूनों एवं सोशल सिक्यूरिटी एवं उनके अनुपालन के विषय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप गुप्ता निदेशक बायलर उ.प्र., चेयरमैन आर.सी. माथुर, प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, रैप के के.पी. रामकृष्णन, विनय सक्सेना, फिलिप जोसेफ ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
चेयरमैन आर.सी. माथुर ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि गौतमबुद्धनगर औद्योगिक नगरी है, जिस कारण इस तरह के कार्यक्रम यहां होते रहने चाहिए। वहीं सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आज के समय की आवश्यकता हैं।
यह भी पढ़े -
सरकार का एक और तोहफा: ग्रेच्युटी पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा, ब्याज दरें बढ़ी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/another-gift-from-the-government-get-more-profits-interest-rates-will-increase-on-gratuity
प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी एसोसिएशन का उद्देश्य श्रमिकों, मालिकों एवं अधिकारियों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना है। इस तरह के सेमिनार हमारी एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाती हैं ताकि लोगों की जागरूकता बढाई जासके तथा कारखानों में कार्यरत मजदूरों को लाभ पहुचाया जा सके। यह तभी संभव है जब हम कारखाना अधिनियम एवं सोशल सिक्यूरिटी का अनुपालन सुनिश्चित करवाएंगे। ताकि हमारे कारखाने का उत्पादन बढे एवं श्रमिकों का भी भला हो। कारखानों में जितनी भी दुर्घटनाएं होती हैं, वे सभी इस जानकारी के अभाव में ही होती हैं। अत: उद्योगों को इस तरह की जानकारी एवं उसके अनुपालन से उनका एक्सपोर्ट बढ़ता है।
यह भी पढ़े -
यूपी में पांच हजार कंपनियां डिफाल्टर, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/five-thousand-companies-defaulters-in-up