लेबर सेस माफ करने की अपील

May 23, 2019

लेबर सेस माफ करने की अपील

नाऐडा।
फेडरेशन आॅफ नोएडा रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने लेबर सेस में खामियों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें लेबर सेस को जमा करने में लोगों के आगे आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया है। पत्र में पुराने लेबर सेस को माफ करने की अपील करते हुए नए सिरे से बन रहे मकानों पर लिए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही यह कहा गया है कि मकान की लागत के बजाए लेबर की लागत पर लेबर सेस लिया जाए। फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि कई लोगों की यह समस्या है कि उन्होंने मकान बना हुआ काफी समय पहले किसी से खरीदा। अब ऐसे में उन्हें नहीं पता कि मकान बनाने में क्या लागत आई है, इसलिए वह नहीं समझ पा रहे हैं कि लेबर सेस किस हिसाब से जमा करें।

यह भी पढ़े-

यमुना की साफ-सफाई के बारे में सोचना सपने के समान, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/thinking-about-cleanliness-of-the-yamuna-is-like-a-dream