हाई कोर्ट ने RBI से पूछा- क्यों बदले जा रहे हैं नए नोट-सिक्कों के आकार और फीचर्स?

Aug 02, 2019

हाई कोर्ट ने RBI से पूछा- क्यों बदले जा रहे हैं नए नोट-सिक्कों के आकार और फीचर्स?

नोटबंदी के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लगातार नए नोट और सिक्के जारी कर रहा है. लेकिन अब इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिस पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को RBI से पूछा कि समय-समय पर नोटों और सिक्कों के आकार और अन्य फीचर्स बदलने की क्या वजह है?

दरअसल नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड (NAB) की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति एन एम जामदार की खंडपीठ ने आरबीआई के इस कदम पर सवाल उठाया है.

NAB ने दायर की है याचिका
बता दें, NAB की याचिका में दावा किया गया है कि नए नोटों और सिक्कों को पहचान करने में दृष्टिबाधित व्यक्तियों को परेशानी हो रही है. इस मामले पर मुख्य न्यायाधीश नंदराजोग ने कहा, 'हम फइक से जानना चाहते हैं नोटों और सिक्कों के आकार समेत दूसरे फीचर्स बदलने की क्या जरूरत है?'. साथ ही कोर्ट ने अपने बयान में कहा कि दुनिया का कोई अन्य देश अपनी मुद्रा के आकार और विशेषताओं को इतनी जल्दी नहीं बदलता है.

यह भी पढ़े-

अमेजन के इस बड़े अधिकारी ने ली सालभर की छुट्टी, कर्मचारियों को लिखा खत, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/this-large-amazon-official-took-leave-for-a-year-written-to-the-staff

6 हफ्ते में RBI को देना होगा जवाब
अदालत ने RBI को इस पूरे मामले में 6 हफ्ते के भीतर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. साथ ही हलफनामे में फइक से नए सिक्कों और नोटों में विशिष्ट विशेषताओं को शामिल करने के लिए दिशा-निर्देश मांगे गए हैं.

हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह भी बताया कि इसी साल मार्च महीने में आरबीआई ने विशेष फीचर्स के साथ नए सिक्के जारी किए थे, इन सिक्कों की खासियत यह थी कि इसे दृष्टिबाधित लोग भी आसानी से पहचान सकें.

जल्द आने वाला है 20 रुपये का नया नोट
गौरतलब है कि देश में नोटबंदी के बाद से ही लगातार मुद्रा बदलने का सिलसिला जारी है. बाजार में 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नए नोट चल रहे हैं, जबकि जल्द ही बाजार में 20 रुपये का नया नोट आने वाला है. सभी नए नोटों के साइज और रंग में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े-

रिहायशी क्षेत्रों में स्टील कारखाने नहीं एनजीटी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/no-steel-factories-in-residential-areas-ngti

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम