मोबाइल की लत छूटेगी मोबाइल नशा मुक्त केंद्र में

Jul 12, 2019

मोबाइल की लत छूटेगी मोबाइल नशा मुक्त केंद्र में

मनीष मिश्र, प्रयागराज

मोबाइल, मोबाइल और मोबाइल। यानी मोबाइल से ही सुबह और मोबाइल के इर्दगिर्द ही शाम और रात हो रही है तो फिर आप मोबाइल के लती हो गए हैं। आपको फौरन उपचार की जरूरत है। वैसे तो इलाज की जरूरत उन सभी को है, जो रोज चार घंटे से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। शायद इसी वजह से नौबत मोबाइल की लत छुड़ाने के तरीके अपनाने तक पहुंच गई है। इसके लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन) में विशेष केंद्र बनाया जा रहा है। सोमवार से यह केंद्र चालू हो जाएगा जो कि प्रदेश का पहला केंद्र होगा।

मोबाइल के इर्द गिर्द रहने वालों की स्थिति यह हो चुकी है कि उन्हें बिना मोबाइल के रहने पर घबराहट व बेचैनी होने लगती है। इसका शिकार कोई एक वर्ग नहीं, बल्कि युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी हैं। इसे ऐसे भी समङिाए। जिसे देखिए वही या तो गेम खेलने में लगा है, या यू-ट्यूब, वाट्सएप अथवा फेसबुक पर है। ऐसे में मोबाइल की लत का दुष्प्रभाव घर पर भी पड़ने लगा है। इस तरह के मामले अस्पताल आने लगे हैं। इसी के चलते काल्विन अस्पताल में ह्यमोबाइल नशा मुक्ति केंद्रह्ण की व्यवस्था की गई है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को यहां नैदानिक मनोवैज्ञानिक ईशान्या राज व जयशंकर पटेल ऐसे लोगों को मोबाइल की लत खत्म करने के उपाय बताएंगे। अभी तक यह केंद्र बंगलुरु व पंजाब में हैं।

मोबाइल के लत के यह लक्षण : काल्विन के मनोचिकित्सक राकेश पासवान कहते हैं कि प्रतिदिन चार से पांच ऐसे केस आते हैं जिनकी यह शिकायत होती है वह दिन रात मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। डॉ. पासवान बताते हैं कि हम लोग पहले इसका लक्षण देखते हैं कि ऐसा क्यों कर रहा है? सामान्यत: यदि कोई व्यक्ति चार घंटे से अधिक मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है तो हानिकारक है। ऐसी स्थिति आने पर यदि उसे मोबाइल नहीं मिलता है तो उसे बेचैनी, घबराहट जैसी स्थिति होती है। वह मोबाइल के अलावा अपने वास्तविक जीवन से दूर हो जाता है। प्रयागराज काल्विन अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीके सिंह ने कहा कि अस्पताल में मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र शुरू हो रहा है। यह प्रदेश का पहला केंद्र होगा।

यह भी पढ़े-

बोरवेल मिला तो होगी फैक्ट्री सील, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/borwell-will-be-available-factory-seal

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम