श्रम विभाग के साथ वार्ता एलएलएएयूपी की संपन्न

Mar 05, 2019

‘लॉ ऑफ लेबर एडवाइजर्स एसोसिएशन उ.प्र.’ के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में श्रम विभाग के साथ संपन्न हुई। एक बैठक सहायक निदेशक कारखाना सुरेन्द्र बहादुर एवं बृजेश सिंह के साथ हुई जिसमें यह तय किया गया की सभी कारखानों के लाइसेंस के रिन्यूअल समय पर पूर्व की भांति कर दिए जायेंगे तथा इस विषय में जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (प्रदूषण, अग्नि सुरक्षा) के लिए यदि हम आवेदन ऑनलाइन करके उसकी प्रति लगा देंगे तो उसे ही स्वीकार कर लिया जायेगा।

इसके पश्चात एक बैठक उपश्रमायुक्त पी के सिंह के साथ हुई जिसमें जिन बिन्दुओं पर आपसी सहमति बनी वे इस प्रकार हैं - कांट्रेक्टर लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन का बैकलॉग डाटा ऑनलाइन 20 दिन के अन्दर अपडेट कर दिया जायेगा। जिसमें वर्तमान में अपडेट करने में दिक्कत आ रही है क्योंकि श्रमायुक्त उ प्र ने साइट को लॉक कर रखा है। जिसे जल्द ही खुलवा कर जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास किया जायेगा। स्टाफ की कमी है जिसके लिए शासन को लिखा गया है उम्मीद है जल्द ही पूरी की जाएगी। पेशकार संबन्धित केस की डायरी में वर्तमान दिनांक के सामने ही अगली दिनांक एवं केस की स्थिति लिखेंगे ताकि हम लोगों को (दिनांक के लिंक होने से) डायरी से अगली दिनांक लिखने में सहूलियत हो।

यह भी पढ़े -

सिर्फ छह माह के योगदान पर ले सकेंगे सुपर स्पेशिएलिटी इलाज, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/super-specialty-treatment-will-be-able-to-take-on-only-six-months-contribution

चूँकि 50 से कम पर अब कॉन्ट्रैक्ट लेबर लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है अतः उसकी जमानत राशि को लोग वापस ले सकते हैं। एसोसिएशन के द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले अवकाशों में एसोसिएशन के सदस्य की किसी भी फाइल में पूर्व की भाँति एक्स पार्टी नहीं किया जायेगा। यदि भूल वश एक्स पार्टी आर्डर हो भी जाता है तो उसे आसानी से रेस्टोरेशन आवेदन देकर री-स्टोर करवाया जा सकता है। किसी भी केस में कम से कम तीन बार सुनवाई का मौका दिया जायेगा उसके बाद ही एक्स पार्टी आर्डर किया जायेगा। बैठक में अशोक श्रीवास्तव, आर सी माथुर, आई एस वर्मा, आर के गौर, अरविन्द श्रीवास्तव, डॉ. एस एस उपाध्याय, वी डी व्यास, ओ पी व्यास, निरंजन गुप्ता, वीरेंदर यादव, योगेश कुमार, नीरज सिन्हा,
कमलेश, सुजीत सिन्हा, धर्मवीर, बृजमोहन, धर्म पाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े -

15 हजार से कम आय पर ले सकते पीएम श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/benefits-of-pm-laboratory-scheme-for-less-than-15-thousand