एनजीटी में याचिका आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ

Jul 12, 2019

एनजीटी में याचिका आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ एनजीटी में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिका में यूनिवर्सिटी से कोसी नदी को हो रहे पर्यावरणीय नुकसान का मुद्दा उठाया गया है।

पर्यावरणविद शैलेश सिंह की ओर से वकील प्रीति सिंह द्वारा दाखिल याचिका में कहा गया है कि जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कोसी नदी की जमीन पर अतिक्रमण करके किया गया है। सबसे खास बात यह है कि कभी आजम ने अपने पुत्र और पत्नी के माध्यम से एनजीटी को पत्र लिखकर उन उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी जो कोसी नदी में प्रदूषण फैला रहे हैं। हालांकि, तब पत्र में उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी से संबंधित तथ्यों को छिपा लिया था। जबकि, उनके पत्र को गंभीरता से लेते हुए एनजीटी ने संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी किया था।

याचिका में एनजीटी से अनुरोध किया गया है कि अब उसे कोसी नदी की जमीन पर गैरकानूनी ढंग से यूनिवर्सिटी का निर्माण करने के लिए आजम के विरुद्ध भी उसी तरह की कार्रवाई करनी चाहिए जैसी उसने उद्योगों के मामले में की थी। याचिका में कहा गया है कि ये आवेदन आरटीआइ से प्राप्त जवाबों के आधार पर दायर की गई है जिनसे यूनिवर्सिटी से कोसी नदी की जमीन पर अतिक्रमण करने तथा उसके बहाव में अवरोध पैदा करने तथा पानी की कमी के साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए जाने की पुष्टि होती है। इस अवैध निर्माण से नदी में धारा की गति, गहराई, चौड़ाई, गाद, भूमिगत जल के स्तर एवं गुणवत्ता के अलावा मानव जीवन प्रभावित होने के साथ-साथ जलीय जीव-जंतुओं और वनस्पतियों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। चूंकि ये मामला ऐसे रसूखदार लोगों, राजनेताओं तथा उद्यमियों से संबंधित है, जिनका सरकार, अफसरों तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर अच्छा खासा प्रभाव है, इसलिए इनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़े-

भ्रष्टाचार पर प्रहार, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/attack-on-corruption

आजम खां के स्कूल को ध्वस्त करने का आदेश

जागरण संवाददाता, रामपुर : सांसद आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल की इमारत को ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में रामपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को नोटिस दे दिया, जिसमें चेतावनी दी गई है कि खुद अवैध निर्माण को तोड़ लें, वरना प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। प्राधिकरण सचिव बैजनाथ ने स्वयं स्कूल पहुंचकर काम करा रहे सुपरवाइजर को नोटिस थमा दिया। जौहर यूनिवर्सिटी रोड पर सराय गेट घोसियान में रामपुर पब्लिक स्कूल की इमारत में प्लास्टर का काम चल रहा है। इसका निर्माण मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष आजम खां हैं। इसी ट्रस्ट द्वारा मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी और शहर में चार रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। घोसियान की इमारत में भी पहले स्कूल चल रहा था, लेकिन अब निर्माण कार्य चल रहा है। प्राधिकरण सचिव बैजनाथ की ओर से स्कूल प्रबंधक को जारी नोटिस में कहा कि, आरडीए से इस इमारत को बनाने की अनुमति नहीं ली गई है। नियमानुसार प्राधिकरण क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य अनुमति लेने के बाद ही कराया जाता है, किंतु आपके द्वारा प्राधिकरण के बिना अनुमति के अनाधिकृत निर्माण किया गया है। क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा स्थल पर कई बार काम रुकवाया गया, किंतु उनके हटते ही फिर वहां काम शुरू करा दिया गया। अब भी काम चल रहा है, जिसे रोका जाना आवश्यक है। यहां बता दें कि सपा सरकार कार्यकाल के दौरान भी रामपुर विकास में भी नोटिस जारी हो चुका था।

यह भी पढ़े-

13 श्रम कानूनों को मिलाकर एक संहिता, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/13-combining-labor-laws-a-code

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम