प्रकाशन उद्योग पंजीकरण बिल मसौदे पर सुझाव देने की अवधि बढ़ी

Dec 25, 2019

प्रकाशन उद्योग पंजीकरण बिल मसौदे पर सुझाव देने की अवधि बढ़ी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय ने एक विधेयक के मसौदे पर सुझाव देने की समयसीमा 20 जनवरी तक बढ़ा दी है। यह विधेयक ब्रिटिश काल के कानून की जगह लेगा, जिसके तहत समाचार वेबसाइटों के लिए भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक से खुद को पंजीकृत कराना अनिवार्य हो जाएगा।

प्रस्तावित प्रेस एवं पत्र-पत्रिका पंजीकरण (आरपीपी) विधेयक 2019 पुराने प्रेस एवं पुस्तक पंजीकरण अधिनियम 1867 की जगह लेगा। इसमें प्रकाशक पर मुकदमा चलाने के पूर्व के प्रावधान को हटाने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें नव सृजित प्रेस रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान करने का भी प्रस्ताव किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय ने 25 नवंबर को लोगों से विधेयक के मसौदे पर विचार मांगे थे।

यह भी पढ़े-

उद्योगों के कर्मियों को पॉलीटेक्निक में आरक्षण, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/reservation-of-workers-of-industries-in-polytechnics