आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% घटाई, सभी तरह के लोन सस्ते होने की उम्मीद
आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% घटाई, सभी तरह के लोन सस्ते होने की उम्मीद
रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हुआ, आरबीआई रेपो रेट के आधार पर बैंकों को देता है कर्ज
बैंको को सस्ता कर्ज मिलेगा तो उनके लिए कम ब्याज पर लोन देना आसान होगा
बैंकिंग सेक्टर के एक्सपर्ट के मुताबिक रेपो रेट घटने से जमा की दरों पर असर पड़ने के आसार कम
आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। यह 6.25% से घटकर 6% हो गई है। मॉनेटरी पॉलिटी कमेटी (एमपीसी) की बैठक खत्म होने के बाद गुरुवार को ब्याज दरों का ऐलान किया गया। फरवरी की समीक्षा बैठक में भी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कमी की थी, जिसके रेपो रेट 6.25% हो गई थी।
यह भी पढ़े -
अब कई गुना बढ़ जाएगी निजी कर्मचारियों की पेंशन, सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/now-the-pension-of-private-employees-the-supreme-courts-green-flag-will-be-increased-manifold
लोन की ईएमआई कम होगी
रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। इसमें कमी होने से बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है। इससे बैंकों के लिए भी ग्राहकों को लोन की दरें घटाने का रास्ता साफ होता है। हालांकि, पिछली बार बैंकों ने ब्याज दरों में उतनी कमी नहीं की थी जितनी आरबीआई ने रेपो रेट घटाई थी। मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान
आरबीआई ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा वित्त वर्ष (2019-20) में जीडीपी ग्रोथ 7.2% रहेगी। पहली छमाही में खुदरा महंगाई दर 2.9-3% के बीच रहने के आसार हैं। दूसरी छमाही में यह 3.5-3.8% रह सकती है। आरबीआई ब्याज दरें तय करते वक्त खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखती है।
यह भी पढ़े -
सिर्फ छह माह के योगदान पर ले सकेंगे सुपर स्पेशिएलिटी इलाज जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/super-specialty-treatment-will-be-able-to-take-on-only-six-months-contribution
आउटलुक न्यूट्रल बरकरार
पिछली बार रेट रेपो रेट में कमी के बाद भी बैंकरों ने उम्मीद जताई थी कि अप्रैल की पॉलिसी में भी रेपो रेट घटाया जा सकता है क्योंकि खुदरा महंगाई दर लगातार आरबीआई के लक्ष्य से कम है। एमपीसी ने पिछली बार आउटलुक भी सख्त से बदलकर न्यूट्रल कर दिया था। जिसे इस बार भी बरकरार रखा है। यानी आगे भी रेपो रेट में कमी की जा सकती है।
यह भी पढ़े -