चीन जा रहे प्रतिनिधिमण्डल में उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह भी शामिल।

Oct 11, 2019

चीन जा रहे प्रतिनिधिमण्डल में उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह भी शामिल। 

भारत से चीन जा रहे भारतीय प्रतिनिधिमण्डल में उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह भी चीन जा रहे हैं जो कुनोंग एवं डाली शहरों में जाकर वहां की सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ पर्यावरण के विषय में आयोजित बैठक एवं सेमिनार में भी भाग लेंगे। तथा वहाँ के लोगों को भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से रूबरू भी करवाएंगे।यह यात्रा 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक है। इस विषय में सत्येन्द्र सिंह ने कहा की भारत के राष्ट्रपिता श्री महात्मा गाँधी जी ने कहा था की ह्लकिसी भी राष्ट्र की संस्कृति उसके लोगों के दिलों में और उनकी आत्मा में बसती है । बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की पूर्व विदेश मंत्री स्व श्रीमती सुषमा स्वराज द्वारा चीन के राष्ट्रपति श्री  शी जिनपिंग के साथ किए गए द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत से एक 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल 7 दिवसीय यात्रा पर चीन जा रहा है , उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह भी इस प्रतिनिधि मण्डल का सदस्य हैं। यह प्रतिनिधिमण्डल दोनो देशों के मध्य सांस्कृतिक , शिक्षा , पर्यावरण और युवाओं की तकनीकी शिक्षा के आदान प्रदान पर चर्चा करेगा। और वहाँ पर कई सेमिनार और बैठकों में भाग लेगा । वहीँ भारत में दोनों देशों के मध्य 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के सम्बन्ध में सत्येन्द्र सिंह ने कहा है की, उम्मीद है कि कल से हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और चीन के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंग के मध्य होने वाली द्विपक्षीय वार्ता एक सुखद समाचार हमें सुनाएगी । और दोनो देशों के मध्य रिश्ते सुधरेंगे और प्रगाढ़ होंगे ।

यह भी पढ़े-

हो सकता है कि हर आपराधिक मामले में सज़ा देना ज़रूरी नहीं हो इलाहाबाद हाईकोर्ट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/it-may-not-be-necessary-to-punish-in-every-criminal-case-allahabad-high-court

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम