बच्चों के मानसिक विकास पर असर डाल रहा प्रदूषण यूनिसेफ
बच्चों के मानसिक विकास पर असर डाल रहा प्रदूषण यूनिसेफ
संयुक्त राष्ट्र, आइएएनएस : संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने आगाह किया है कि वायु प्रदूषण बच्चों के मानसिक विकास को प्रभावित कर सकता है। फोर ने भारत और दक्षिण एशिया में प्रदूषण से निपटने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है। हाल में भारत से लौटीं फोर ने कहा, हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच गई थी। आप जहरीले स्मॉग को एयर फिल्टर मास्क लगाने के बावजूद महसूस कर सकते थे। मैंने देखा कि कैसे वायु प्रदूषण के चलते बच्चे परेशान हो रहे हैं। प्रदूषण सबसे ज्यादा बच्चों और उनके पूरे जीवन को प्रभावित करता है क्योंकि बच्चों के फेफड़े छोटे होते हैं। साथ ही बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है। बच्चों में प्रदूषण के चलते मस्तिष्क के टिश्यू और सोचने समझने की क्षमता प्रभावित होती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़े-
मंदिरों में पशु बलि पर रोक के खिलाफ याचिका स्वीकार जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/petition-accepted-against-ban-on-animal-sacrifice-in-temples