Explainer : कानूनी लड़ाई, लंबा संघर्ष, तपस्या हुई सफल, रामनवमी तक खूब चलेंगे भंडारे, मौजूद होंगे हर रोज 2 लाख श्रद्धालु

Jan 23, 2024

Explainer : कल से पूरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का नाम गूंज रहा है, कई सालों के संघर्ष करने के बाद अब रामनगरी में प्रभु श्रीराम विराजमान हुए हैं.इस उत्साव को देखते हुए 17 अप्रैल तक लोगों को भंडारे खिलाया जायेग, जहां पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद हो सकते हैं.

Explainer : सदियों के लंबे इतंजार के बाद भगवान राम विराजमान हुए हैं. काफी सालों से चल रही कानूनी लड़ाई, लंबा संघर्ष करने के बाद राम मंदिर में तपस्या सफल हुई. जिसके बाद भगवान राम को अयोध्या लाया गया है व अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी किए गए जहां पर बिजनैस मैन, फिल्मी सितारे, खिलाड़ी, कई जजों और बड़े-बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया.

खत्म हुआ लोगों का इतंजार 

राम प्रतिष्ठा का दिन किसी त्योहार से कम नहीं था, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लंबे समय तक लोगों ने रामलला का काफी इतंजार किया. 22 जनवरी की दोपहर जह विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हुई तो पूरा देश भी भावुक हो उठा. 

देशभर में  फूटे पटाखे

एक ओर देश में पटाखे फूटे. राम नाम गूंजा, दिवाली मनाई गई, वहीं दूसरी ओर हर रामभक्त का मन बहुत भावुक भी रहा, जो इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, श्रद्धालुओं और उनके प्रेम से भाव- विभोर है और उनका स्वागत कर रही है, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई महीनों से भंडारे चल रहे हैं, बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल 2024 तक इसी तरह भंडारे रामनवमी तक जारी रहेंगे.

लाखों की संख्या में मौजूद होंगे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि अयोध्या में 17 अप्रैल जब तक रामनवमी न आ जाए तब तक हर रोज राम मंदिर में भंडारे होते रहेंगे. यहां पर हर रोज 2 लाख की संख्या में श्रद्घालु मौजदू हो सकते हैं. जानकारियों के मुताबिक अयोध्या में करीब 50 भंडारे रामनवमी तक जारी रहेंगे और इनमें रोजाना 2 लाख श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे. इन भंडारों के लिए महीनों से कई ट्रकों के जरिए रसद देश भर से पहुंच रहे हैं.

भंडारे का मेन्यू

अयोध्या में चल रहे भंडारों का मेन्यू भी बहुत खास है, इन भंडारों में हर 2 से 3 घंटे में मेन्यू बदल जाता है. साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में आ रहे श्रद्धालुओ की भोजन की भिन्न-भिन्न आदतों को देखते हुए मेन्यू भी बहुत खास रखा गया है. इन भंडारों के मेन्यू में विभिन्न प्रदेशों के लोकप्रिय भोजन शामिल हैं. जैसे पंजाब के छोले भटूरे, छोले कुलचे, दक्षिण का इडली-डोसा उत्तपम दिल्ली का राजमा चावल, कढ़ी चावल, पूरी सब्जी से लेकर सादा भोजन तक इन भंडारों में मिल रहा है.

चल रही  हैं 500 से अधिक रसोइयां

अयोध्या में इस समय 500 से अधिक छोटी-बड़ी रसोइयां चल रही हैं यूं कहें कि पूरा अयोध्या ही श्रद्धालुओं को भोजन कराने के लिए सीता की रसोई में बदला हुआ है. हर दिन लाखों श्रद्धालु इन भंडारों और रसोईयों में भोजन कर रहे हैं. रसोइयां बंद नहीं होंगी, बल्कि इनमें से कई भंडारे रामनवमी तक चलेंगे, ताकि इस दौरान रामलला के दर्शन के लिए देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु आसान से भोजन कर सकें.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम