Heatwave Alert: सूरज की बढ़ती तपिश से 13 राज्यों का हाल बेहाल, कई जगहों पर धूल आंधी की चेतावनी

Apr 29, 2024

मौसम विभाग की तरफ से देश के पूर्वोत्तर के कई राज्यों और दक्षिण भारत के कई राज्यों में सूरज की बढ़ती तपिश से राहत मिलना बहुत मुश्किल है. विभाग का कहना है कि त्रिपुरा, केरल, माहे, असम, मेघालय के साथ तटीय कर्नाटक में ऊमस भरी गर्मी आम जीवन पर बहुत प्रभाव डाल सकती है.

आईएमडी का कहना है कि 13 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सबसे अधिक भीषण गर्मी गंगायी पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा के इलाकों में देखने को मिलने वाली है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित सौराष्ट्र और कच्छ में रत के समय भी बेचैन करने वाली गर्मी रहेगी. 

गर्मी का कहर

गर्मी का कहर

मौसम विभाग ने हिमालयी पश्चिम बंगाल, कोंकण एवं गोवा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश एवं यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, पुडुचेरी और कराइकल, आंतरिक कर्नाटक में लोगों को भीषण गर्मी झेलनाा पड़ेगा.

गर्मी का कहर

गर्मी का कहर

बिहार के कुल 18 जिलों में सूरज की तपिश के साथ लू चलने वाली है. जिसमें पटना, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, नवादा जिलों में लू चलेगी. जबकि लखनऊ मौसम केंद्र ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज लू की लहर के साथ येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी दिल्ली में तापमान 40 के पार होने वाला है और बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. 

गर्मी का कहर

गर्मी का कहर

आईएमडी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा पंजाब में बिजली चमकने के साथ तेज तूफान, 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की आशंका है. इतना ही नहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और त्रिपुरा में तेज हवाओं और बिजली चमकने वाली है.

गर्मी का कहर

गर्मी का कहर

जबकि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने वाली हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और चंडीगढ़ में बिजली चमकने के साथ धूल भरी आंधी का आम जीवन पर असर डाल सकती है. पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में भी बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की आशंका है.

तेज हवा

तेज हवा

मौसम विभाग का कहना है कि हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, केरल, सिक्किम और लक्षद्वीप में बिजली चमकने वाली है. जबकि  अरुणाचल प्रदेश, असम जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मेघालय में भारी बारिश होगी. उत्तरी हरियाणा के अलावा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश के साथ तूफान आएगी.  

बारिश

बारिश