राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम से संपन्न स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी एवं रैलियां निकालकर आजादी के इतिहास पर डाला गया प्रकाश

Aug 17, 2019

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम से संपन्न स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी एवं रैलियां निकालकर आजादी के इतिहास पर डाला गया प्रकाश स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम से संपन्न स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी एवं रैलियां निकालकर आजादी के इतिहास पर डाला गया प्रकाश स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित, जहां पर डीएम अजय शंकर पांडेय ने सुबह ठीक 8:00 बजे झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान ने लिया भाग कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समस्त जनपद वासियों को दी बधाई। देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस आज जनपद गाजियाबाद में बहुत ही परंपरागत, उल्लास एवं आकर्षक रूप से आयोजित किया गया। आजादी के राष्ट्रीय पर्व पर आज जनपद में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरिया एवं रैलियों का आयोजन करते हुए देश की आजादी एवं देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के बलिदान पर विस्तार परक रूप से प्रकाश डाला गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सुबह ठीक 8:00 बजे कलेक्ट्रेट में झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। देश की स्वतंत्रता एवं आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के बलिदान के संदर्भ में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सर्वप्रथम आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस की समस्त जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी का यह पर्व हमें उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों की याद दिलाता है जिनके अथक बलिदान से आज हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को हमेशा स्मरण रखना चाहिए और उन्होंने आजाद भारत का जो स्वप्न देखा था उसे साकार करने में सभी नागरिकों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए ताकि एक विकसित एवं सुंदर देश का निर्माण संभव हो सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद गाजियाबाद के विकास की गति को आगे बढ़ाने के संदर्भ में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद का विकास बिना जन सहभागिता  के संभव नहीं हैं।

यह भी पढ़े-

सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालयों में होगा झंडारोहण का कार्यक्रम, उसके उपरांत राष्ट्रीय गान का होगा आयोजन जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/flag-hoisting-program-will-be-held-in-government-and-semi-government-offices-after-that-the-national-anthem-will-be-organized

अतः जनपद के समस्त नागरिकों को समाज एवं जिले के विकास को आगे बढ़ाने में निरंतर रूप से जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करना चाहिए ताकि जनपद का सर्वांगीण विकास और अधिक गतिशीलता के साथ आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर वृक्षारोपण महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि जनपद में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के सभी वर्गों के नागरिकों एवं महिलाओं का जो सहयोग प्राप्त हुआ है जिसके कारण जनपद में 1000000 पौधे एक ही दिन में रोपित किए जा चुके हैं। यह एक कीर्तिमान स्थापित जनपद में किया गया है जो कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग से ही यह कार्य जनपद में संभव हुआ। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से आगे भी इसी प्रकार अपेक्षा करते हुए जनपद में सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन के द्वारा जो कदम उठाए जाएंगे समस्त नागरिकों का इसी प्रकार सहयोग प्राप्त होता रहेगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए संकल्प का दिन है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण संकल्पित होते हुए समाज एवं जनपद के विकास को आगे बढ़ाने में अपने दायित्वों का बहुत ही लगन, ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे ताकि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का समस्त पात्र लाभार्थियों को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके और जनपद के निर्बल एवं गरीब वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का यह भी आह्वान किया कि जनपद के एवं समाज के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है अतः आज आजादी के इस पर्व पर सभी संकल्प लेते हुए अपने अपने कार्य को आगे बढ़ाएंगे ताकि जनपद के सभी नागरिकों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जसवंत सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केडीवी स्कूल की अध्यापिका एवं  छात्राओं के द्वारा जिलाधिकारी को राखी बांधी गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन |

यह भी पढ़े-

डीएम अजय शंकर पांडेय के द्वारा जिला चिकित्सालय का किया गया औचक निरीक्षण जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/surprising-inspection-of-district-hospital-by-dm-ajay-shankar-pandey

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम