उत्थान समिति का पर्यावरण हितैषी कार्यक्रमों को बढ़ावा देना सराहनीय कदम: जिलाधिकारी आर के सिंह
Source: Self
उत्थान समिति का पर्यावरण हितैषी कार्यक्रमों को बढ़ावा देना सराहनीय कदम: जिलाधिकारी आर के सिंह
-पर्यावरण दिवस
*उत्थान समिति ने किया जीडीए और फाईब्रोस के सहयोग से सिटी फारेस्ट में आयोजन
*नुक्कड़ नाटक व चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण, वृक्षारोपण व जल संरक्षण का संदेश दिया गया
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कहा कि उत्थान समिति पर्यावरण हितैषी कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। वर्तमान परिवेश में हमारे देश मे जहां वन आच्छादित क्षेत्र कम हो रहें हैं और पर्यावरण असंतुलित होने से जल संरक्षण की नितांत आवश्यकता है, ऐसे में आम जनता व स्कूली बच्चों को पर पर्यावरण को बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना जरुरी है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सोमवार को पर्यावरण दिवस पर उत्थान समिति द्वारा सिटी फोरेस्ट में आयोजितकार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। जिलाधिकारी ने उत्थान समिति के चेयरमैन -पर्यावरणविद सत्येंद्र सिंह के पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए चलाये जा रही मुहीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि से बच्चों व समाज में पर्यावरण संरक्षण करने की भावना जागृत होती है। इस आयोजन के लिए उन्होंने मुक्त कंठ से कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों, स्कूलों व समाज सेवी संस्थाओं का आभार जताया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी की प्राथमिकता वाली वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पिछले पांच वर्षों में नगर निगम, वन विभाग, जीडीए व अन्य संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष 20 लाख पौधे लगाये जाते हैं। इससे गाजियाबाद में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। उन्होंने जनपद वासियों से आह्वान किया कि वे वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी आवश्यक भागीदारी से इसे जन आंदोलन को रुप दें, ताकि अधिक से अधिक पेड़ लगाये जा सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व जीडीए के अवर सचिव सीपी त्रिपाठी, वन क्षेत्राधिकारी विकास इंदौरिया आदि ने सिटी फॉरेस्ट में पौधे लगाये।
इससे पूर्व कार्यक्रम में भगीरथ पब्लिक स्कूल के सैंकड़ों बच्चों ने पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि स्कूली बच्चों के साथ साथ 'द्रोपदी, एक आवाज़' के बाल कलाकारों ने अदिति उन्मुक्त के निर्देशन में नुक्कड़ प्रस्तुत करके प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया। सभी बच्चों को तुलसी के पौधे भेंट किया गये, जबकि विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही और सफल संचालन कवियत्री व अभिनेत्री डॉ अल्पना सुहासिनी ने किया। उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येंद्र सिंह ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों व आगंतुकों का आभार जताया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य अतिथियों में फाईब्रोस के अधिकारी महावीर जैन, वन विभाग के उप क्षेत्रीय अधिकारी संजय कुमार, जीडीए के उद्यान अधिकारी शशि भारती, अरुण त्यागी , सुनील मिश्रा , मनोज मिश्रा , तुलसीमैन राजीव त्यागी राज, बबीता सिंह, अवधेश कटियार, अमित त्यागी, मोहित त्यागी, रीना त्यागी, एस एन चौधरी आदि थे।