डॉ. महेश शर्मा एवं जनरल वी.के. सिंह को फिर मिला जनता का विश्वास
डॉ. महेश शर्मा एवं जनरल वी.के. सिंहको फिर मिला जनता का विश्वास
इतने बड़े कद के प्रत्याशी के आगे कांग्रेस और सपा, बसपा के प्रत्याशी बौने नजर आये
उद्योग विहार द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार जनता गौतमबुद्धनगर सीट पर डाॅ. महेश शर्मा को ही पुनः सांसद देखना चाहती है। वहीं गाजियाबाद में जनरल वी.के.सिंह के पक्ष में माहौल है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में चुनाव के ठीक दस दिन पहले किए गए सर्वे के अनुसार जनता का रूझान भाजपा के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है। दोनों वीआईपी सीटों पर तीन प्रमुख दलों भाजपा, सपा-बसपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए सर्वे करवाया गया, जिसमें भाजपा को 94 प्रतिशत से ऊपर मत दिया गया। गौतमबुद्धनगर सीट पर भाजपा के डाॅ. महेश शर्मा को जहां 85.2 प्रतिशत मत मिलें हैं। वहीं सपा-बसपा को प्रत्याशी सतवीर नागर को 8.7 प्रतिशत मत मिले है तथा कांग्रेस प्रत्याशी डाॅअरविंद सिंह चैहान को 6 प्रतिशत मत मिले हैं। दूसरी तरफ गाजियाबाद सीट पर भाजपा के जनरल वी.के. सिंह को 91.4 प्रतिशत तथा सपा-बसपा के प्रत्याशी सुरेश बंसल को एवं कांग्रेस प्रत्याशी डाॅली शर्मा को बराबर-बराबर 4.2 प्रतिशत मत मिले हैं।
यह भी पढ़े-
उत्तर प्रदेश : यमुना एक्सप्रेस-वे पर 5 साल में 4,956 दुर्घटनाएं, 718 मौतें, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/uttar-pradesh-4956-accidents-718-deaths-in-5-years-on-yamuna-expressway
भाजपा का जनाधार अगर बढ़ा नहीं है तो घटा भी नहीं है। इससे यह स्पष्ट होता है कि देश की जनता बाकी सारे मुद्दों को किनारे रखकर सिर्फ विकास और देश की सुरक्षा को महत्व दे रही है इस बार होने वाले चुनाव में निर्णायक मतदाता युवा वर्ग 18 वर्ष से 25 वर्ष की आयु का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भाजपा सरकार की उपलब्धियों के अनुसार उसे स्पष्ट लाभ होता नजर आ रहा है। जिसमें से प्रमुख उपलब्धियां-
-‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक जरूरतमंद परिवार लगभग 50 करोड़ लाभार्थी प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का ईलाज करा सकेंगे।
-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों की पूर्ण निर्मित लंबाईः 1 लाख 99 हजार किलोमीटर से अधिक।
-उज्जवला योजना के तहत लगभग 7 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किये गए हैं।
-स्वच्छ भारत के तहत निर्मित घरेलू शौचालयों की संख्या: 9 करोड़ 77 लाख से ज्यादा।
यह भी पढ़े-
अब कई गुना बढ़ जाएगी निजी कर्मचारियों की पेंशन, सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/now-the-pension-of-private-employees-the-supreme-courts-green-flag-will-be-increased-manifold
-उजाला योजना के तहत वितरित एल.ई.डी बल्ब: लगभग 33 करोड़ 34 लाख।
-‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों को सम्मान स्वरूप हर साल 6000 रूपये की राशि सीधा उनके खाते में जमा की जाएगी। किसान परिवारों को इसकी पहली किश्त उनके खाते में पहुंचा दी गयी है।
-सरकार द्वारा महिला कर्मचारियों के लिए मौजूदा मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से 26 सप्ताह तक कर दिया गया है।
-आर्थिक तौर पर पिछड़े एवं सवर्णो (सामान्य वर्ग) को सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण मौजूदा 50 फीसदी आरक्षण से अलग दिया जाएगा।
-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण निर्मित घरों की संख्या: 1 करोड़ 53 लाख एवं सौभाग्य योजना के तहत घरों की संख्या: लगभग 2 करोड़ 52 लाख।
यह भी पढ़े-
डील /अमेरिका ने भारत को 24 सीहॉक हेलिकॉप्टर बेचने को मंजूरी दी, पनडुब्बी नष्ट करने में कारगर, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/deal-us-approves-india-to-sell-24-seahawk-helicopters-effective-in-destroying-submarine
-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नामांकित किसानों की संख्या: 14 करोड़ 24 लाख।
-केंद्र सरकार द्वारा हर गांव को विद्युतीकृत कर दिया गया है। अब ऐसा कोई गांव नहीं जो बिजली से रौशन ना हो।
-‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ के अंतर्गत गैर संगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को 3000 रूपये मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
-फसलों की एमएसपी लागत से 50 फीसदी अधिक पर निर्धारित की जाएगी, किसान क्रेडिट कार्ड के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज छूट (सब्सिडी) दी जाएगी एवं 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी।
यह भी पढ़े-