20 लाख रुपये के होम लोन की ईएमआई पर हर महीने बचेंगे 316 रुपये
20 लाख रुपये के होम लोन की ईएमआई पर हर महीने बचेंगे 316 रुपये
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को रेपो रेट 0.25 फीसदी घटा तो दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपको कितना फायदा होगा। अगर आपने भी होम लोन या कार लोन ले रखा है, तो इधर जानें कि इस कटौती के बाद आपके कितने पैसे बचेंगे।
इन लोन की ईएमआई पर पड़ेगा असर
जिन लोन की ईएमआई पर असर पड़ेगा उनमें होम, कार, पर्सनल और एजूकेशन सहित सभी के तरह के लोन शामिल है। नौ साल में पहली बार आरबीआई ने रेपो रेट को सबसे कम स्तर पर रखा है।
रेपो रेट में कटौती से ऐसे होगा फायदा
दरअसल रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर बैंकों को आरबीआई कर्ज देता है। बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को ऋण देते हैं। रेपो रेट कम होने से बैंकों के लिए रिजर्व बैंक से कर्ज लेना सस्ता हो जाता है और इसलिए बैंक ब्याज दरों में कमी करते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा रकम कर्ज के तौर पर दी जा सके।
यह भी पढ़े-
मोदी सरकार की 8 कैबिनेट कमेटियों में राजनाथ सिंह को केवल 2 में जगह, अमित शाह सभी में शामिल, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/rajnath-singh-in-8-cabinet-committees-of-modi-government-in-place-amit-shah-in-all
होम लोन पर इतने बचेंगे पैसे
लोन राशि पुरानी ईएमआई (रुपये में) नई ईएमआई (रुपये में) मासिक बचत
20 लाख रुपये 17,483 17,167 316
30 लाख रुपये 26,225 25,751 474
50 लाख रुपये 44,505 43,708 797
- अगर आपने 20 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तो अब तक 8.60 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 17483 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे। लेकिन अब नई दरों के हिसाब से आपको 17167 रुपये की ईएमआई देनी होगी। यानी आप 316 रुपये बचा सकेंगे।
- वहीं 30 लाख रुपये के होम लोन पर आपको 474 रुपये की बचत होगी। पहले जहां आप 26225 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे, वहीं अब आपको 25751 रुपये का भुगतान करना होगा।
- अगर आपने 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तो अब तक 8.85 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 44505 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे। लेकिन अब नई दरों के हिसाब से आपको 43708 रुपये की ईएमआई देनी होगी। यानी आप 797 रुपये बचा सकेंगे।
यह भी पढ़े-
IPC की धारा 84 के अंतर्गत Unsoundness of Mind (चित्त-विकृति) क्या है और किन परिस्थितियों में मिलता है इसका लाभ 'साधारण अपवाद श्रृंखला' 3, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/what-is-unsoundness-of-mind-under-section-84-of-the-ipc-and-the-circumstances-under-which-it-is-available-is-general-exception-series-3
कार लोन पर बचेंगे इतने पैसे
लोन राशि पुरानी ईएमआई (रुपये में) नई ईएमआई (रुपये में) मासिक बचत
3 लाख रुपये 6,286 6,249 37
5 लाख रुपये 10,477 10416 61
10 लाख रुपये 20953 20831 122
- अगर आपने पांच साल की अवधि के लिए तीन लाख रुपये का कार लोन लिया है, तो अब तक 9.40 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 6286 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे। लेकिन अब नई दरों के हिसाब से आपको 6249 रुपये की ईएमआई देनी होगी। यानी आप 37 रुपये बचा सकेंगे।
- वहीं पांच लाख रुपये के कार लोन पर आपको 61 रुपये की बचत होगी। पहले जहां आप 10477 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे, वहीं अब आपको 10416 रुपये का भुगतान करना होगा।
- 10 लाख रुपये के कार लोन पर आप 122 रुपये बचा सकेंगे। पांच साल की अवधि के लिए कार लोन पर आपको 20831 रुपये देने होंगे। जबकि पहले आप 20953 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे।
यह भी पढ़े-