“लॉ ऑफ़ लेबर” एडवाइजर्स एसोसिएशन उ प्र ने श्रम मंत्री अनिल राजभर का स्वागत और अभिनंदन किया ।
गाजियाबाद। लॉ आफ लेबर एडवाइजर्स एसोसिएशन ने श्रम मंत्री अनिल राजभर का स्वागत और अभिनंदन किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में श्रम मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात की और उनका स्वागत किया। उन्होंने श्रम मंत्री से एसोसिएशन के आगामी होने वाले कार्यक्रम के विषय में चर्चा भी की तथा उनको अपने कार्यक्रम में आने के लिए अनुरोध किया। जिसे श्रम मंत्री ने स्वीकार कर लिया। इस मौके पर आईएस वर्मा, डा. एसएस उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव, निरंजन गुप्ता, धर्मपाल सिंह, वीरेन्द्र यादव, आदि उपस्थित थे ।